Nimi Mock Test Diesel Mechanic Pdf Download


   ITI Diesel Mechanic Book PDF Download, ITI Diesel Mechanic Question Paper PDF Download in English,  Nimi Mock Test Diesel Mechanic Pdf Download, Diesel Mechanic objective questions and answers PDF, ITI Diesel Mechanic Question Answer, Bharat Skill Diesel Mechanic PDF, Bharat skill Mechanic Diesel Question Bank, Diesel Mechanic MCQ Book,

Mechanic Diesel 1st Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

Mechanic Diesel 2nd Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

# Objective Question and Answer:- 

1- डीजल इंजन के संदर्भ में, कम्प्रेशन के अंत में दबाव का क्रम...............होता है |

(a) 6 kg/cm2     Answer

(b) 12 kg/cm2

(c) 20 kg/cm2

(d) 35 kg/cm2


2- इंजन सिलिंडर के भीतर, अतिरिक्त्त हवा को दबाव के साथ बलपूर्वक भीतर की धकेलने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?

(a) सफाई करना (स्केवेंजिंग)

(b) टरब्युलेंस

(c) सुपर चार्जिंग Answer

(d) प्री-इग्निशन


3- पेट्रोल इंजन के मुकाबले में डीजल इंजन (रनिंग और रेटेड लोड) दोनों में............है –

(a) अधिक कार्यकुशल Answer

(b) कम कार्यकुशल

(c) बराबर कार्यकुशल

(d) दूसरे कारक इसका निर्धारण करते हैं


4- दोनों, पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दोनों लोड की गति के हिसाब से चलते है, पेट्रोल इंजन के मुकाबले में, डीजल इंजन  की........

(a) बराबर की क्षमता है

(b) कम क्षमता है

(c) अधिक क्षमता है Answer

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

 Mechanic Diesel 1st Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

 Mechanic Diesel 2nd Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

6- रेचन (एग्जॉस्ट) इंजन के मुकाबले में, इनलेट वाल्व का आकर ————

(a) अधिक होता है Answer

(b) कम होता है

(c) एक जैसा होता है

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं


7- इनमे से अधिक चिपचिपा, ल्युब्रिकेंट तेल कोनसा है ?

(a) SAE 30

(b) SAE 50

(c) SAE 70

(d) SAE 80 Answer 


8- किसी ओटोमोबाइल में आमतौर पर मैग्नेटो एक ————-होता है |

(a) ट्रांसफार्मर

(b) डी. सी. जनरेटर Answer

(c) कैपेसिटर

(d) मेग्नेटिक (परिपथ सर्किट)

   


9- निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक के जरिए, इंजन की परिक्रमा या उसके आकर को बिना बढ़ाये, डीजल इंजन के आउटपुट को बढ़ाया जा सकता है |

(a) अधिक ईंधन को डालकर

(b) इंजन में प्रवेश करने वाली हवा को गर्म करके

(c) इंजन को साफ (स्केवेंजिंग) करके

(d) सुपरचार्जिंग करके Answer


10- पेट्रोल के मुकाबले डीजल ———–

(a) अधिक ज्वलनशील होता है

(b) को जलने में कठिनाई होती है Answer

(c) जलने में कम कठिनाई होती है

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं


11- डीजल इंजन के निकास (एग्जॉस्ट) का रंग आमतौर पर —-होता है |

(a) सफेद

(b) नीला सा

(c) काला Answer

(d) बैंगनी


12- किसी भी चार स्ट्रोक वाले इंजन में प्रत्येक सिलेण्डर में ————होते है |

(a) एक वाल्व

(b) दो वाल्व Answer

(c) तीन वाल्व

(d) चार वाल्व

 Mechanic Diesel 1st Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

 Mechanic Diesel 2nd Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

13- सड़क परिवहन हेतु डीजल वाहनों को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इनकी ——-कम होती है |

(a) प्रारम्भिक लागत

(b) निर्माण लागत

(c) परिचालन लागत Answer

(d) रख रखाव लागत


14- किसी वाहन के पिस्टन का तापमान किस स्थान पर सर्वाधिक होगा ?

(a) पिस्टन के क्राउन पर Answer

(b) पिस्टन की स्कर्ट पर

(c) पिस्टन वाल पर

(d) पिस्टन रिंग पर


15- पेट्रोल एवं डीजल इंजन में इनमे से कोनसी चीज समान नहीं है ?

(a) एयर क्लीनर

(b) एग्जॉस्ट साइलेंसर

(c) ईंधन सूचक Answer

(d) बैटरी

📁 ITI Mechanic Diesel Question Bank PDF Downloads

 Mechanic Diesel 1st Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

 Mechanic Diesel 2nd Year MCQ Question Bank Pdf Downloads

Previous Post Next Post